एक बेटी का पिता
एक बेटी का पिता एक पिता ने अपनी बेटी की सगाई करवाई,लड़का बड़े अच्छे घर से था तो पिता बहुत खुश हुए। लड़के ओर लड़के के माता पिता का स्वभाव बड़ा अच्छा था..तो पिता के सिर से बड़ा बोझ उतर गया। एक दिन शादी से पहले लड़के वालो ने लड़की के पिता को खाने पे बुलाया।पिता की तबीयत ठीक नहीं थी फिर भी वह ना न कह सके।लड़के वालो ने बड़े ही आदर सत्कार से उनका स्वागत किया। फ़िर लडकी के पिता के लिए चाय आई.. शुगर कि वजह से लडकी के पिता को चीनी वाली चाय से दुर रहने को कहा गया था। लेकिन लड़की के होने वाली ससुराल घर में थे तो चुप रह कर चाय हाथ में ले ली।चाय कि पहली चुस्की लेते ही वो चोक से गये, चाय में चीनी बिल्कुल ही नहीं थी..और इलायची भी डली हुई थी।वो सोच मे पड़ गये कि ये लोग भी हमारी जैसी ही चाय पीते हैं।दोपहर में खाना खायावो भी बिल्कुल उनके घर जैसा, दोपहर में ...