बेटी नाराज हो गयी

बेटी नाराज हो गयी


पापा जाने लगे जब ऑफिस,
बेटी जिद पर अड़ी रही, activa के लिए, वो भी आज
papa ने मजबूरी दिखाई, पर बेटी माने तब न.
बेटी ने जिद में आकर papa से बात करना बंद कर दी.
पापा बेचारे क्या करे ?
बहुत कोशिश की, papa ने, ऑफिस से बेटी को मनाने
की,पर बेटी phone उठाये तब न.
mood ख़राब हुआ पापा का
छाती में दर्द होने लगा
immediate गया boss के पास, urgent loan पास
करवाया, showroom गया, बेटी की ख़ुशी के लिए,
activa खरीद ली।

                         

बेटी को फिर फ़ोन किया ये बताने के लिए कि उसकी
activa शाम को आ रही है
पर बेटी अब भी नाराज
मुंह फूलाये बैठी थी, जिदी थी
papa से अब भी नाराज थी
पापा शांत हो गए, chest pain बढ़ने लगा,
बहुत प्यार करता था बेटी से
बेटी ने phone नहीं उठाया, और दर्द बढ़ने लगा.
activa तो पहुंच चुकी घर
पर papa को attack आ गया, ऑफिस में ही.
घर पर activa देखकर बहुत खुश हुई बेटी, हद से ज्यादा
पर पापा नहीं दिखे
पीछे पीछे कोई ambulance आ गयी,
सब परेशान, कौन था उसमें
Body बाहर निकाली गयी
बेटी ने देखा, वो papa थे.
ऑफिस staff ने बताया
सुबह से बहुत परेशान थे
activa के लिए, बेटी के लिए
urgent loan पास करवाके activa तक book की
घर पे बेटी को फ़ोन किया पर शायद बेटी नाराज थी
इसलिए फ़ोन नहीं उठाया
ये upset हो गए, बेटी से
बहुत प्यार करते थे
phone न उठाने के कारण उसे chest pain होने लगा,
कुछ ही sec में वही लेट गए
वही पर ढेर हो गए।
सोचिये, उस वक़्त बेटी की क्या हालत हुई होगी
जार जार रो रही थी।
                         

माफ़ कर दो पापा, बहुत बड़ी गलती हो गयी मुझसे
मुझे नहीं पता, पापा, आप इस बेटी को बहुत प्यार करते
हो, माफ़ कर दो पापा.
पर अब क्या हो सकता था ?
ACtiva बाहर खड़ी थी
PApa की dead body भी वहीं थी
बेटी सिर्फ पछता सकती थी, अपनी ज़िद पर, पापा से
नाराज होकर.
काश, वो फ़ोन उठाती
तो papa आज जिन्दा होते
    
हर बच्चे चाहे वो बेटा हो या बेटी से request है कि
dad की salary देखिये, घर की income देखिये, घर की ज़रूरतों को देखिये।
आप जो डिमांड  करते हो
क्या आपके पापा कैपेबल हैं, नहीं तो थोड़ा सब्र कीजिये
पापा कभी भी बच्चों की बातें ignore नही करते।
बस मजबूरियां होती हैं।

https://hindiinspiringstories.blogspot.com

Twitter Handle: @mukulpositive

Linkedin: www.linkedin.com/in/mukul-chaudhri

https://www.facebook.com/positivethinkingandmeditation/

Telegram Channel:t.me/PositiveThinkingAndMeditation

Join "TheWinningEdgeSolutions": https://www.linkedin.com/groups/2598058/



Comments

Popular posts from this blog

केकड़ा और लहर

कर्मों का हिसाब

पैरों के निशान