दो मेंढक
दो मेंढक मेंढकों का एक समूह यात्रा कर रहा था और एक जंगल से निकला। तभी रास्ते में उनमें से दो मेंढक एक बहुत गहरे गड्ढे में गिर गए। जब बाकी मेंढकों ने देखा कि गड्ढा तो बहुत गहरा था, तो उन्होंने उन दोनों मेंढकों को चिल्ला कर कहा कि वे तो अब अपने को मरा हुआ ही समझें। उन दोनों मेंढकों ने बाकी मेंढकों की बातों पर ध्यान न देते...