Posts

Showing posts from July, 2017

केकड़ा और लहर

Image
केकड़ा और लहर एक बार एक केकड़ा  समुद्र किनारे अपनी मस्ती में चला जा रहा था और बीच बीच में रुक रुक कर अपने पैरों के निशान देख कर खुश होता ।                                       आगे बढ़ता पैरों के निशान देखता उससे बनी डिज़ाइन देखकर और खुश होता,,,,, इतने में एक लहर आयी और उसके पैरों के सब निशान मिट गये। इस पर केकड़े को बड़ा गुस्सा आया, उसने लहर से बोला -- "ए लहर मैं तो तुझे अपना मित्र मानता था, पर ये तूने क्या किया ? मेरे बनाये सुंदर पैरों के निशानों को ही मिटा दिया कैसी दोस्त हो तुम ।"                                     तब लहर बोली, " वो देखो पीछे से मछुआरे लोग पैरों के निशान देख कर ही तो केकड़ों को पकड़ रहे हैं,,, हे मित्र ! तुमको वो पकड़ न लें , बस इसीलिए मैंने निशान मिटा दिए ! ये सुनकर केकड़े की आँखों में आँसू आगये । सच यही है कई बार हम सामने वाले की बातों को समझ नहीं पाते और...