ब्लैक स्पॉट
▪▪▪▪ ब्लैक स्पॉट ▪▪▪▪ एक दिन एक प्रोफ़ेसर अपनी क्लास में आते ही बोला, “चलिए, SURPRISE TEST के लिए तैयार हो जाइये । सभी स्टूडेंट्स घबरा गए… कुछ किताबों के पन्ने पलटने लगे तो कुछ सर के दिए नोट्स जल्दी-जल्दी पढने लगे । “ये सब कुछ काम नहीं आएगा….”, प्रोफेसर मुस्कुराते हुए बोले, “मैं Question paper आप सबके सामने रख रहा हूँ, जब सारे पेपर बट जाएं तभी आप उसे पलट कर देखिएगा” पेपर बाँट दिए गए । “ठीक है ! अब आप पेपर देख सकते हैं, प्रोफेसर ने निर्देश दिया । अगले ही क्षण सभी Question paper को निहार रहे थे, पर ये क्या ? इसमें तो कोई प्रश्न ही नहीं था ! था तो सिर्फ वाइट पेपर पर एक ब्लैक स्पॉट! ये क्या सर ? इसमें तो कोई question ही नहीं है, एक छात्र खड़ा होकर बोला । प्रोफ़ेसर बोले, “जो कुछ भी है आपके सामने है । आपको बस इसी को एक्सप्लेन करना है… और इस काम के लिए आपके पास सिर्फ 10 मिनट हैं…चलिए शुरू हो जाइए…” स्टूडेंट्स के पास कोई चारा नहीं था…वे अपने-अपने answer लिखने लगे । समय ख़त्म हुआ, प्रोफेसर ने answer sheets collect की और बारी-बार